मण्डीदीप पुलिस की अनूठी पहल, वाहन चालकों को पुष्प देकर किया प्रोत्साहित

मंडीदीप@क्राइम अगेंस्ट न्यूज़ 





इन दिनो नगर के थाना मण्डीदीप पुलिस की चहुँ और सराहना हो रही है, थाना प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशन में पुलिस द्वारा वाहन चालकों को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। दरअसल यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन मंडीदीप पुलिस द्वारा दोपहिया चालकों द्वारा हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट लगाने पर उन्हें फूल भेंटकर प्रोत्साहित किया गया एवं उन्हें आगे भी इसी तरह यातायात नियम पालन करते रहने की समझाइश दी गई। 




 



आमतौर पर पर लोगों के जहन में पुलिस की नकारात्मक छवि अंकित रहती है, पर थाना प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशन में मण्डीदीप पुलिस की इस अनूठी पहल के नतीजे यह रहे कि वाहन चालकों के जहन मैं सकारात्मक छवि बनाने में पुलिस ने कुछ हद तक कामयाबी हासिल की है। खास बात यह रही कि अमूमन डंडे थामे रहने बाली पुलिस के हाथों में पुष्प देख लोग चकित रह गए और पुष्प प्राप्त करने बाले चालकों ने खुशी जाहिर करते हुए आगे भी इसी तरह यातायात नियमों की पालना की बात कही।