इंटरनेट साथीयों ने छ: माह में ग्रामीण महिलाओं को किया डिजिटल साक्षर.....
मंडीदीप@सौरभ जैन
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया साक्षर केसपने को पूरा करने के लिए कुछ जुनूनी महिलाएंअनपढ़ महिलाओं को इंटरनेट सिखा कर डिजिटलसाक्षर बनाने में जुटी हुई है। अब उनकी मेहनत रंग दिखने लगी है। छ: माह पूर्व ग्रामीण महिलाओं कोडिजिटल साक्षर करने शुरू किया गया अभियान ब्लाक के 120 गॉव तक पहुच चुका है। इससे अब तक लगभग 18 हजार महिलाऐं लाभान्वित हो चुकी हैँ। अब ये ग्रामीण महिलाऐं अत्मविस्वास से भरपूर नतर आने लगी हैँ।
दरअसल ब्लॉक के ब्लॉक के 120 गांवों में यह बदलाव की बयार फिया और एकता फाउंडेशन भोपाल के माध्यम से चल रही है।संस्था के 30 इंटरनेट साथीयों ने ब्लॉक के 120 गांवों में घर घर जाकर स्मार्ट फोनइंटरनेट का उपयोग करना सीखा रहे हैं। इन गांव की महिलाएं स्मार्ट फोन उपयोग करने के लिए इंटरनेटसाथियों से सहर्ष प्रशिक्षण ले रही हैं। यह जानकारी देते हूए विस्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिवब्लॉक कोर्डिनेटर अनिल भवरे ने बताया कि महिलाएं इन्टरनेट का उपयोग कर नवीन जानकारी प्राप्त कर रही हैँ। साथी कार्यकर्ता मोबाईल से गूगल इंटरनेट काउपयोग कर उन्हे आत्मविस्वास बडाने व आत्मनिरर्भर बनने के विडियो के प्रति महिलाओं को जागरूक कर रहेहै। साथी लता ठोके ने बताया कि वे महिलाओं को दैनिक जीवन मे मोबाईल इंटरनेट का उपयोग कररोजगार का विस्तार करने के लिए मोबाईल व इंटरनेटकैसे उपयोगी हो सकता है जानकारी दे रहे है। महिलाऐंस्मार्टफोन इंटरनेट का उपयोग दैनिक जीवन कीअनिवार्य जरूरतों, जानकारियों,और अपने उत्पाद कीजानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कर रहे है।साथी अंजलीं नागर ने बताया की गांवों में महिलाएं पहलेकहती थी अब सीख कर क्या करेंगे।लेकिन अब कहती है हमने पहले क्यों नही सीखा। नीता भवरे ने बताया किमहिलाएं मोबाईल इंटरनेट का उपयोग मेहंदी कीडिज़ाइन, खाना बनाने आदि के लिए ज्यादा कर रही हैं। दीक्षा नागर,मनीशा मीना,निशा यादव और ललिता नागरबताती हैं हम उन्हें मोबाईल का उपयोग फोन करनेफ़ोटो वीडियो बनाने आदि के अलावा यूट्यूब से बहुतकुछ सीखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथी कार्यकर्ताप्रीति विष्वकर्मा,करिश्मा वर्मा,उर्मिला नंदवंशी,पूजानागर,दीपिका चौधरी,किरण इमने,मीना भवरे,शर्मिलाकर्मा,विनीता सेन आदि महिलाओं को डिजिटल साक्षरबनाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करके शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वरोजगार,शासन की लाभकारी योजनाओं की वेबसाइटसे जानकारी दे रहे है।