आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ माँ ने कहा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ।
इटारसी@अनिल भवरे,
200 कॉलेजों वाली यूनिवर्सिटी में टॉप कर इटारसी निवासी एक बालिका ने शहर का नाम रोशन कर दिखाया। प्रेस्टीज कॉलेज में अध्यनरत मेनका ने अपनी यूनिवर्सिटी राजीव गांधी प्राविधिक विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर में पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप किया है, आपको बता दें उक्त यूनिवर्सिटी में करीब 200 कॉलेज पूरे मध्यप्रदेश में हैं। इन्ही 200 कालेजों में से एक प्रेस्टीज कॉलेज इंदौर भी है जहां से उन्होंने टॉप किया है। मेनका ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय पिता स्व. शंकर सिंह राजपूत एवं मेरी माता भाग्यवंती सिंह राजपूत को जाता है। उन्होंने बताया कि मेरी मां इटारसी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत हैं। मुझे खुशी है , की आज में उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी हूँ। इस मौके पर मेनका को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।