गुरु भारतीय संस्कृति में सदैव ही सम्माननीय – श्री चैहान
मण्डीदीप@क्राइम अगेंस्ट न्यूज़, पंकज जैन
गुरु भारतीय संस्कृति में सदैव ही सम्माननीय रहे हैं, गुरु जब खुश होता है, जब शिष्य अपेक्षित मुकाम हासिल कर उनका नाम रोशन करे। यह उद्धगार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने व्यक्त किये। वे गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । इस दौरान उन्होने अपने शिक्षाकालीन संस्मरण साझा करते हुए अपने गुरु श्री जैन को प्रणाम समर्पित किया और आयोजन में आमंत्रण हेतु समिति को धन्यवाद किया। समारोह में श्री चैहान के साथ ही वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा, नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चैहान व सेवा समिति अध्यक्ष जीवन पाल ने शिक्षकों के साथ ही समाज, शिक्षा, खेल इत्यादि में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मनित किया । इसी क्रम में शासकीय सेवानिवृत शिक्षकों का शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में औबेदुल्लागंज ब्लाॅक के शिक्षण संस्थानों के करीब 1500 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति सचिव अमित जैन, नपा उपाध्यक्ष कमलेश मारण, कांग्रेस नेता जीवन चैकसे, डाॅ. आर.के.श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इन्हे किया पुरस्कृत:
सीएलआर्य विद्यालय के प्रचार्य एसपी जयसवाल को डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।, ईष्वरीय ब्रम्हकुमारी संस्थान की रीना रंजीता को सामामजिक क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया, खेल प्रशिक्षक, प्रहलाद राठोर को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त हुआ तो वहीं खिलाड़ी पदमनी व राशि शर्मा को एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया गया।