सर्वोदय सामाजिक संस्था के तत्वाधान में पुनः विद्योदय यात्रा होगी रवाना।

विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शनार्थ एक साथ पहुँचेगा जैन समाज


मण्डीदीप@ पंकज जैन,


नगर औबेदुल्लागंज व् मंडीदीप से श्री सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर जी के लिए सर्वोदय सामाजिक संस्था के तत्वाधान में 19 सितंबर 2019 को बस द्वारा “विद्योदय यात्रा” पुनः होगी रवाना ।
यात्रा का प्रारंभ श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर व श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ओबेदुल्लागंज से होगा संस्था अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि मण्डीदीप जैन समाज को एक साथ विश्वसन्त, महातपस्वी, आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन श्री चरणों की वंदना कराना ही हमारा ध्येय है ।
हमारे एनजीओ “सर्वोदय सामाजिक संस्था” के तत्वाधान में पूर्व में भी 25 अगस्त को उक्त यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई जा चुकी है । पुनः उनके दर्शनार्थ यह यात्रा रवाना की जा रही है, जिसे हमने विद्योदय यात्रा का नाम दिया है। विद्योदय यात्रा की  सफलता हेतु संस्था द्वारा कार्य विभाजन कर अधिवक्ता देवेंद्र  जैन (यात्रा प्रमुख, मण्डीदीप ), अशोक जैन, सौरभ  जैन (सह यात्रा प्रमुख) प्रभात जैन, अशोक ठाकुर, प्रदीप  जैन (व्यवस्था प्रमुख) रजत जैन (यात्रा  सहायक)  अरुणा  जैन एवं  प्रभा जैन को (पंजीयन प्रमुख) एवं औबेदुल्लागंज हेतु राजीव  जैन को  यात्रा  प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि चलते – फिरते तीर्थराज, महामुनि श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज साक्षात ससंघ श्री सिध्दोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर जी मै विराजमान हैं, जहां उनका चातुर्मास चल रहा है।