सम्पूर्ण भारत में होगा "सर्वोदय" का प्रकाशन , वृहद स्तर पर चलेगा अभियान
भोपाल@सम्पूर्ण भारत में मौजूद जैन समाज की डायरेक्ट्री के प्रकाशन का निर्णय जीवदया में अग्रणी सर्वोदय सामाजिक संस्था के अधीन संचालित जैनोदय सेवा दल द्वारा लिया गया। डायरेक्ट्री प्रकाशन के इस कार्यक्रम को सर्वोदय नाम दिया गया है। संस्थाअध्यक्ष पंकज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी डायरेक्ट्रियां क्षेत्रवार प्रकाशित की जानी हैं। जो ब्लाॅक, तहसील, जिला, संभाग आदि स्तरों पर स्थिति अनुसार प्रकाशित की जा सकेंगी। सर्वोदय का मुख्य उद्देश्य जैन समाज को एक-दूसरे की जानकारी सुलभता से उपलब्ध कराना है। डायरेक्ट्री में परिवार के सदस्यों की संख्या, नाम, पता, मोबाईल नंबर , ई-मेल आई.डी., व्यवसाय इत्यादि के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारियां अंकित की जाएंगी । इसके साथ ही अति आवश्यक व उपयोगी हेल्पलाइन नंबर भी डायरेक्ट्री में प्रकाशित किये जायेगे। सर्वोदय (डायरेक्ट्री) प्रभारी सौरभ जैन ने बताया की हम उक्त डायरेक्टरी को प्रिंट बुक के साथ ही डिजिटल मोड में भी इंटरनेट पर अपलोड करेंगे साथ ही एक पोर्टल इंटरनेट पर रन करने की तैयारी है, इतना ही नही एक एप्प गूगल प्ले स्टोर पर जल्द लांच किया जायेगा जिसमे सम्पूर्ण जैन समाज की आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी इस प्रकार से समाज को एक दूसरे से कनेक्ट करने व् डायरेक्टरी प्रकाशन करने का यह फैसला अपने आप में सम्पूर्ण भारत में सम्भवता पहला व् अनोखा मामला है I
इसकी शुरुआत फिलहाल भोपाल व रायसेन जिले से की जा रही है। जिसमें रायसेन से मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, दाहोद, नूरगंज, तामोट एवं गैरतगंज समेत सम्पूर्ण रायसेन जिले की जैन समाज की क्षेत्रवार जानकारियां प्रकाशित की जानी हैं। कार्य को गति देने हेतु स्थानीय स्तर पर समीतियों का गठन करने के साथ ही जानकारियां जुटाने हेतू शीघ्र आॅनलाइन व आॅफलाईन माध्यमों का उपयोग करते हुए निर्धारित प्रोफार्मा में फार्म उपलब्ध कराये जायेंगे। इस हेतु मध्यप्रदेश का प्रभार वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र जैन को सौंपा गया है I